राजनांदगांव

खराब मौसम से हरे सोने तेन्दूपत्ता की गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर
06-May-2025 3:49 PM
खराब मौसम से हरे सोने तेन्दूपत्ता की गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर

खैरागढ़-राजनांदगांव वन क्षेत्र में चल रही तोड़ाई

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

राजनांदगांव, 6 मई। खराब मौसम से ‘हरे सोने’ तेन्दूपत्ता की गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर पडऩे की आशंका गहरा गई है। इन दिनों राजनांदगांव, खैरागढ़ व मोहला-मानपुर जिले में तेन्दूपत्ता तोड़ाई जारी है। बीते सप्ताहभर से लगातार मौसम में उलटफेर जारी है। बे-मौसम बारिश से पत्तों की गुणवत्ता पर आंशिक  असर पड़ा है। वन विभाग ने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार तोड़ाई शुरू कर दी है। संग्राहकों को निश्चित समय तक तेन्दूपत्ता तोडऩे का लक्ष्य दिया गया है।

राजनंादगांव जिले में 80800 मानक बोरा तेन्दूपत्ता तोड़ाई का लक्ष्य रखा गया है। पिछले साल भी मौसम ने दगाबाजी की थी। जिससे निर्धारित लक्ष्य से तोड़ाई पिछड़ गया था। इस बार भी मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। राजनांदगांव जिले के बागनदी क्षेत्र में तोड़ाई शुरू हो गई।

 

 जिले में 50 समितियों को तोड़ाई का जिम्मा सौंपा गया है। इधर शासन ने प्रति मानक बोरा संग्रहण की दर में 1500 रुपए का इजाफा किया है। इस साल संग्राहकों को 4 हजार रुपए की तुलना में 5500 रुपए मानक बोरा दिया जाएगा। तोड़ाई के चलते वन क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिलता है।

तेन्दूपत्ता संग्रहण से लगभग 50 हजार वनवासी परिवारों को फायदा मिलता है।

 राजनांदगांव जिला यूनियन द्वारा संग्रहित पत्तों की देशभर में तारीफ होती है। पत्ता व्यापारी अन्य जिलों की तुलना में स्थानीय जंगलों के पत्तों की खरीददारी में ज्यादा रूचि लेते हैं। खराब मौसम के कारण चिंता साफतौर पर अफसरों के चेहरों पर देखी जा सकती है। फिर भी उम्मीद है कि अगले एक-दो दिन में मौसम साफ होते ही तोड़ाई में जहां तेजी होगी। वहीं  पत्तों की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।


अन्य पोस्ट