राजनांदगांव

एक साल में 835 प्रकरण में 776 आरोपी गिरफ्तार
29-Apr-2025 2:16 PM
एक साल में 835 प्रकरण में 776 आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 29 अप्रैल। आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अवैध शराब के विक्रेताओं एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते राजनांदगांव जिले में 835 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में 5528 लीटर अवैध शराब जब्त की गई गई है। वहीं 776 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 26 वाहन भी जब्त किए गए हैं। जिनका उपयोग अवैध परिवहन में किया जा रहा था। 

वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभाग ने 215 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया था। जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 290 करोड़ रुपए की वसूली हो चुकी है। यानी पिछले साल की तुलना में इस साल 34.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिले में होटल-ढाबों की नियमित जांच एवं अवैध शराब विक्रय के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। शहरी और ग्रामीण इलाकों में टीमों को सक्रिय रखा गया है, जहां से भी सूचना मिल रही है, वहां कार्रवाई की जा रही है। विभाग का मकसद न सिर्फ राजस्व बढ़ाना है, बल्कि समाज में अवैध शराब से जुड़ी समस्याओं पर लगाम लगाना भी है। सहायक आयुक्त आबकारी द्वारा आम लोगों से भी अपील की गई है कि यदि कहीं अवैध शराब बिक्री या निर्माण की जानकारी हो तो आबकारी विभाग को सूचित करें।

गुप्त रूप से दी गई सूचना पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट