राजनांदगांव

पत्रकार कॉलोनी में स्वागत द्वार व पाईप लाइन विस्तार के लिए तैयार करें प्रस्ताव
29-Apr-2025 2:08 PM
पत्रकार कॉलोनी में स्वागत द्वार व पाईप लाइन विस्तार के लिए तैयार करें प्रस्ताव

महापौर ने कॉलोनी में रोड़, नाली व अन्य निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल।
डोंगरगांव रोड मेें शासन की स्वीकृति अनुसार राजनांदगांव प्रेस क्लब हाउसिंग सोसायटी कॉलोनी निर्माण किया जा रहा है, जहां नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधाओं के तहत सीमेंट रोड, आरसीसी नाली निर्माण एवं बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसका सोमवार को महापौर मधुसूदन यादव ने प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि एवं पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाकर जल्द पूर्ण करने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए।

उल्लेखनीय है कि प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की मांग पर शासन द्वारा राजनंादगांव के पत्रकारों के लिए बसंतपुर डोंगरगांव रोड में आवासीय भूमि का आबंटन किया था, जहां आबंटित पत्रकारों द्वारा आवास का निर्माण किया जाएगा। पत्रकार कॉलोनी में मूलभूत सुविधा बिजली, पानी एवं रोड नाली निर्माण के लिए शासन से पूर्व में प्रदत्त राशि से नगर निगम द्वारा सीमेन्ट कांक्रिटिंग रोड व नाली निर्माण किया गया तथा विद्युत मंडल के माध्यम से विद्युत पोल, ट्रासंफार्मर व विद्युत तार लगाया गया और अब फेस-टू के लिए प्रदत्त राशि से बाउंड्रीवाल निर्माण, पीसीसी रोड व आरसीसी नाली का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका महापौर यादव, प्रेस क्लब के पदाधिकारियों तथा तकनीकि अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर निर्माण कार्य के संबंध में चर्चा की।

प्रेस क्लब फेस-टू में निर्माण कार्य के संबंध में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके ने जानकारी दी कि आरसीसी नाली निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। रोड निर्माण कार्य प्रगति पर है और बाउंड्रीवाल में पेंटिंग कार्य अंतिम चरण में है। महापौर यादव ने कहा कि  निर्माण कार्य में तेजी लाकर समय-सीमा मे कार्य पूर्ण किया जाए, वर्तमान में गर्मी को देखते पर्याप्त पानी तराई किया जाए। 

 

उन्होंने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की मांग पर पाईप लाइन विस्तार एवं स्वागत द्वार निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये तथा पत्रकार कालोनी में पत्रकारो द्वारा आवास निर्माण हेतु भवन अनुज्ञा के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रेस कालोनी में मूलभूत सुविधा के तहत निगम द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की मंशानुरूप होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान प्रेस क्लब के पदाधिकारी मिथलेश देवांगन, जितेन्द्र मिश्रा, जितेन्द्र सिंह जीतू, कमलेश सिमनकर, मोहन कुलदीप, बसंत शर्मा, मीरा साहू सहित कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, प्र. सहायक अभियंता गरिमा वर्मा, उपअभियंता आयुषी सिंह सहित निगम का अमला उपस्थित था।

 


अन्य पोस्ट