राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल। सिंधी समाज ने रविवार को हेमू कालानी की प्रतिमा के समक्ष दीपक जलाकर पहलगाम में पर्यटकों के मारे जाने पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सिंधी समाज के हरीश मोटलानी एवं नितिन बत्रा ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ सलाहकार अर्जुनदास पंजवानी ने कहा कि अपने कार्यकाल में ऐसी नृशंस हत्या उन्होंने नहीं सुनी कि सिर्फ धर्म पूछकर बेकसूर लोगों को मारा गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते कहा कि देश को संबोधित करते मोदी ने कहा है कि हत्यारे को हम मिट्टी में मिला देंगे, इसलिए भारत के 140 करोड़ नागरिक मोदी से आश्वस्त है कि मोदी ने जो कहा है, उसे अवश्य पूरा करेंगे और पाकिस्तान में आंतकवादी और आतंक के समर्थकों को मिट्टी में मिला देंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ सलाहकार आवतराम तेजवानी, अध्यक्ष मन्नूमल मोटलानी, ब्रह्मानंद बजाज, महासचिव अमर लालवानी ने भी पहलगाम में पर्यटकों पर धर्म के नाम पर गोली चलाने एवं निर्देशों की हत्या की कड़ी निंदा करते मृतात्माओ को श्रद्धांजलि अर्पित की गईए। इस अवसर पर 1 मिनट का मौन भी रखा गया। कार्यक्रम का संचालन अर्जुनदास गंगवानी एवं आभार प्रदर्शन पार्षद राजा माखीजा ने किया। कार्यक्रम के बाद समाज के सभी लोग उदयाचल भवन पहुंचे, जहां से मौन रैली में शामिल भी हुए।