राजनांदगांव

गुम नाबालिग पुणे महाराष्ट्र से बरामद
28-Apr-2025 4:09 PM
गुम नाबालिग पुणे महाराष्ट्र से बरामद

4 माह पहले परिजनों ने दर्ज कराया था शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल।
4 माह पहले गुम बालिका को पुलिस ने पुणे महाराष्ट्र से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। ज्ञात हो कि गुम बालिका के परिजन ने बसंतपुर थाना में बालिका के गुम होने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने गुम इंसान को लेकर मामला दर्ज किया था। बसंतपुर पुलिस को नाबालिग के पुणे महाराष्ट्र में होने की सूचना पर नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र के प्रार्थी ने 4 दिसंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग लडक़ी उम्र 17 साल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा माता-पिता के विधिपूर्ण संरक्षण से बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर बसंतपुर थाना में गुम इंसान एवं अपराध क्रमांक 527/2024 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण को गंभीरता से लेते अपहृत बालिका की पतासाजी के लिए एसपी मोहित गर्ग द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते अपहृता की पतासाजी के लिए दिए मार्गदर्शन पर एएसपी राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस निरीक्षक निरीक्षक एमन साहू द्वारा संभव प्रयास किया जा रहा था। 

अपहृता के पुणे महाराष्ट्र में होने की सूचना पर थाना प्रभारी श्री साहू घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराते  अपहृता की पतासाजी के संबंध में उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव के साथ टीम गठित कर रवाना किया तथा गठित टीम टीम द्वारा अपहृता को पुणे महाराष्ट्र से बरामद कर  परिजनों को सुपुर्दनामें पर दिया गया।


अन्य पोस्ट