राजनांदगांव
छुरिया पोस्ट नाका के पास पकड़ाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल। पिकअप वाहन से पशु तस्करी करने वाले आरोपी को छुरिया पुलिस ने पकड़ कर कार्रवाई की। आरोपी के विरूद्ध धारा 4, 6, 10 छग कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 एवं पशुक्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से एक भैंसा व 2 भैंसी कीमती 60 हजार रुपए एवं पिकअप वाहन कीमती 7 लाख रुपए एवं एक मोबाइल कीमती 8 हजार रुपए कुल कीमती 7 लाख 68 हजार रुपए को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार छुरिया पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। 27 अप्रैल को मुखबीर सूचना पर छुरिया पोस्ट नाका के पास आरोपी शीतल राठौर 42 साल निवासी नागपुर द्वारा अपने पिकअप वाहन में तीन नग मवेशियों को बिना चारा-पानी के ठूंस-ठूंसकर भरकर अवैध तरीके से बिना चारा-पानी के अवैध तरीके से कत्लखाना महाराष्ट्र परिवहन करते पाए जाने पर विधिवत कार्रवाई करते आरोपी के कब्जे से तीन नग भैंस कीमती 60 हजार रुपए, एक पिकअप वाहन कीमती 7 लाख रुपए एवं एक मोबाइल कीमती 8 हजार रुपए को जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों के विरुद्ध पृथक से वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


