राजनांदगांव

तलवार दिखाकर मारने की दी धमकी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल। मोटर साइकिल से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे अधेड़ को नेशनल हाईवे ट्रांसपोर्ट नगर के पास आदतन अपराधी द्वारा गाली-गलौज करते डंडे से मारपीट किया और तलवार दिखाकर मारने की धमकी देते बाइक और मोबाइल व नगदी रकम की लूट ली। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल और बाइक जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम सेमराहदैहान निवासी प्रार्थी सहदेव गोंड 49 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 25 अप्रैल की रात्रि अपनी मोटर साइकिल में अपने साथी नकुल सिंह ठाकुर के साथ विवाह समारोह में शामिल होने ग्राम बरगा जा रहा था। ट्रांसपोर्ट नगर के पास रात्रि 10 बजे पानी पीने के लिए रूका था, उसी समय एक व्यक्ति मां-बहन की गंदी-गंदी गाली-गलौज करते हुए पैसा मांगा, नहीं देने पर पास रखे डंडा से हम दोनों को मारपीट करने लगा। नकुल के पास में रखे मोबाइल तथा पैसा 1100 रुपए एवं मोटर साइकिल की चाबी, एक नग मोबाइल जुमला कीमती 32 हजार रुपए छीन लिया। विरोध करने पर पास की झापड़ी से तलवार लेकर निकला और मारने की धमकी देने लगा, तब अपने साथी के साथ जान बचाकर भागा और किसी तरह घर पहुंचे।
रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 195/2025 धारा 296, 115(1), 309(4) बीएनएस 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। लालबाग थाना प्रभारी ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में थाना से तत्काल टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के दौरान मुखबीर सूचना के संदेही जीतू विश्वकर्मा 24 साल निवासी अटल आवास पेंड्री ट्रांसपोर्ट नगर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी से 01 नग मोटर साइकिल, एक नग मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त तलवार जब्त किया जाकर धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट जोड़ा गया।
आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।