राजनांदगांव

राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल। जामा मस्जिद इंतेजामिया कमेटी ने कश्मीर के पहलगाम की आतंकी घटना पर विरोध जताया।
कमेटी ने गुरुवार को राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते कहा कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम के पास 26 भारतीय पर्यटकों को आतंकी घटना के तहत कत्ल किया गया है। इस घटना से राजनांदगांव का मुस्लिम समाज आहत है और जिस कायरता से बेकसूर पर्यटकों को निशाना बनाया गया है, उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता है एवं घोर विरोध व्यक्त करता है।
कमेटी ने ज्ञापन में कहा कि आतंकवादियों का उद्देश्य शायद भारत के सामाजिक समरसता को नुकसान पहुंचाने का था, लेकिन उनके इन नापाक इरादों को भारतीय जनमानस कभी पूरा नहीं होने देगा। इसी विश्वास के साथ मुस्लिम समाज शासन से अपेक्षा करता है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाए। साथ ही भविष्य में दोबारा ऐसी घटना की पुनर्रावृत्ति न हो, इसके लिए उचित कदम उठाया जाए तथा आतंकवाद के जड़ से खात्मे के लिए केंद्र सरकार ठोस कार्रवाई को अंजाम दे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जामा मस्जिद मुस्लिम समाज के सदर रईस अहमद शकील, सेक्रेटरी रिटायर एडिशनल एसपी अब्दुल रशीद, जॉइंट सेक्रेटरी मोहम्मद इब्राहिम मुन्ना, कन्हारपुरी मुतवल्ली जनाब सैयद असगर अली, एडवोकेट मोहम्मद हसन, एडवोकेट मोहम्मद अनीस, खिदमत फाउंडेशन के सदर मोहम्मद आदिल रजा, मोहम्मद दिलदार खान, मोहम्मद मन्ना खान, सैयद जाकिर हुसैन, हाजी हमिद अंसारी, अल्ताफ रिजवी, अहमद रजा, अब्दुल इसराईल समेत अन्य लोग शामिल थे।