राजनांदगांव

करुणा की पंडवानी, घेवर व भोला की कॉमेडी को दर्शकों ने सराहा
28-Apr-2025 2:38 PM
करुणा की पंडवानी, घेवर व भोला की कॉमेडी को दर्शकों ने सराहा

दुकालू, अलका, विवेक,  कंचन, आरू और राकेश के गीतों ने बांधा समां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 अप्रैल। मितान  छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ एवं ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान में 26 अप्रैल को रात ग्राम धामनसरा में मितान लोक महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया।

मितान महोत्सव की शुरुआत तुकाराम यादव के नेतृत्व में जय बजरंग रामधुनी मंडली धामनसरा के कलाकारों द्वारा झांकी के साथ प्रस्तुत संगीतमय रामधुनी से हुआ। छत्तीसगढ़ की पंडवानी गायिका तरूणा साहू ने पंडवानी गायन करते द्रौपदी चीरहरण का प्रसंग प्रस्तुत किया। छत्तीसगढ़ के जस गायक दुकालू यादव ने मोर गांव के शीतला दाई तोला बंदव ओ..., अंगारमोती मोर दाई..., झूपत-झूपत आबे दाई... जैसे सुप्रसिद्ध देवी जस गीतों की प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ की युवा लोक गायिका आरू साहू ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी सुआ गीत, गौरा गीत, राउत नाचा गीत की प्रस्तुति दी।

छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला अलका परगनिहा चंद्राकर ने लोकप्रिय गीत ढोल बाजे रे..., तोर बोली मीठ लागे परेवना..., मीठ-मीठ लागे ओ..., तोर चेहरा आंखी मा झूलत रहिथे... और महादेव हिरवानी के साथ ददरिया डारी रे डारी... प्रस्तुत कर आयोजन को नई ऊंचाई प्रदान की।

 

सुप्रसिद्ध गायक प. विवेक शर्मा और  कंचन जोशी ने का तै मतौना खवाये मोला ओ..., तोर बर रह जाहूं मैं जिंदगी भर कुंवारा... गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। विवेक शर्मा ने मोर दुर्गा दुलौरिन ओ तें पहुना बनके आबे और कंचन जोशी ने मोर बर ले दे न राजा... जैसे गीतों को प्रस्तुत कर अपनी लोकप्रियता सिद्ध की। लोक गायक राकेश सेन के गीतों और फिल्म कलाकार शिवा साहू के फिल्मी डायलॉग को भी लोगों ने सराहा।

हास्य कलाकार घेवर यादव और भोला साहू ने स्टैंडअप कॉमेडी करते दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट किया। अंतिम प्रस्तुति अमरज्योति नाच पार्टी मोहला ने दी।

सुप्रसिद्ध गायक गायिकाओं द्वारा प्रस्तुत लोकगीतों पर लोक प्रयाग राजिम, संगी के मया गुंडरदेही और मोर मयारू संगी  टेडेसरा के कलाकारों ने भाव प्रणव नृत्य और अभिनय किया। पाश्र्व संगीत उग्रसेन देवदास का था । कार्यक्रम का संचालन संजय मैथिल ने किया । कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।


अन्य पोस्ट