राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल। हत्या करने की नीयत से ब्लेड, कड़ा और बेल्ट से मारपीट करने वाले 5 आरोपियों को सोमनी पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम इंदावानी निवासी प्रार्थी राज उपाध्याय ने सोमनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 मार्च को रात्रि के लिए अपने दोस्त नागेश गौतम व भावेश राजपूत के साथ काम करने पैदल जसपाल कंपनी टेडेसरा जा रहे थे। ग्राम इंदावानी चौक के पास ग्राम सांकरा निवासी हरीश चेलक 27 साल एवं सोमनी निवासी जागेन्द्र टंडन 22 साल व यशवंत यादव 27 साल खड़े थे। उनको क्रॉस करके करीबन 8 बजे रात्रि जसपाल कंपनी टेडेसरा के पास पहुंचे थे, तो वहां पर सांकरा निवासी दिलेश व सोमनी निवासी कोमल टंडन एवं विधि से संघर्षरत बालक पहले से खड़े थे, जो हम लोगों को देखकर गाली-गलौज करते तुम लोग बहुत दादागिरी कर रहे हो, आज तुम लोगों को जिंदा नहीं छोडेंगे कहते हुए मारपीट करने लगे। इतने में इंदावानी चौक पर खड़े हरीश चेलक, जागेन्द्र टंडन और यशवंत यादव भी आ गए और सभी जान से मारने के आशय से मारपीट करने लगे।
हरीश अपने पास रखे ब्लेड से मेरे पीठ और दाहिने हाथ व नागेश गौतम के दाहिने हाथ और विधि से संघर्षरत बालक ने कड़े से मेरे सिर, नागेश गौतम के सिर में मारा है। जागेन्द्र ने कड़े से भावेश राजपूत के सिर में मारा है और यशवंत यादव ने बेल्ट से भावेश राजपूत के पीठ पर मारा है। शरीर से खून निकलता देखकर सभी लोग मोटर साइकिल से भाग गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सोमनी में अपराध क्र. 80/2025 धारा- 296, 115(2), 351(3), 109(1), 190, 191(2), 191(3) बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के नेतृत्व एवं सोमनी थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन के मार्गदर्शन में तत्काल सोमनी पुलिस का टीम गठित कर हत्या की नियत से मारपीट करने वाले 05 आरोपियों को हिरासत में लेकर व विधि से संघर्षरत बालक को सादी वर्दी में उनके परिजनों के सामने पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने पर अभिरक्षा में लेकर 5 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय राजनांदगांव में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। साथ ही विधि से संघर्षरत बालक को माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया ।


