राजनांदगांव

सात दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल। डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थ हेतु बनाए गए रोपवे में बीते दिनों हुए हादसे को लेकर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने समिति का गठन कर सात दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, प्रदेश भाजपा महामंत्री भरत वर्मा, ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल समेत अन्य लोगों को लेकर नीचे उतरने के दौरान ट्रॉली के टूटने की घटना के बाद रोपवे व्यवस्था का संचालन कर रही मंदिर ट्रस्ट कटघरे में है। ट्रॉली उस समय टूट गई, जब महज डेढ़ फीट के ऊपर से तार से अलग होकर गिर गई। जिसमें महामंत्री भरत वर्मा को गंभीर चोंट पहुंची। उनका रायपुर में उपचार चल रहा है। जबकि हादसे में पैकरा समेत अन्य बाल-बाल गए।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने 25 अप्रैल को मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर डोंगरगढ़ में संचालित रोपवे गिरने की घटित घटना में तकनीकी पहलुओं पर जांच के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति में कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल मर्यादित संभाग डोंगरगढ़ एनके साहू, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी संभाग दुर्ग आरएल गायकवाड़ तथा प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी संभाग दुर्ग पंचराम ठाकुर शामिल है। कलेक्टर ने समिति को सात दिवस के भीतर घटना स्थल का निरीक्षण करते एवं तकनीकी पहलुओं पर जांच संपन्न करते विस्तृत जांच प्रतिवेदन एवं रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने कहा है।
उल्लेखनीय है कि डोंगरगढ़ ट्रस्ट द्वारा संचालित रोपवे में लगातार जानलेवा घटनाएं हो रही है। औसतन हर दो साल में रोपवे में गंभीर घटनाएं हो रही है। इससे पहले भी कई वीआईपी घंटों ट्रॉली में फंसकर हवा में लटकते रहे। डोंगरगढ़ ट्रस्ट ने हाल ही के वर्षों नए रोपवे तैयार कर इसका संचालन अपने हाथ में लिया था। इससे पहले नगर पालिका परिषद द्वारा ठेके में कलकत्ता की एक कंपनी रोपवे का संचालन करती थी। नए रोपवे निर्माण होने के बाद लोगों को बिना डर के रोपवे में सवार होकर मां के दर्शन करने की उम्मीद थी, लेकिन कल हुए हादसे ने डोंगरगढ़ ट्रस्ट की लापरवाही को उजागर कर दिया है। डोंगरगढ़ में हर साल लाखों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए रोपवे का उपयोग करते हैं।