राजनांदगांव

चाकू लेकर डराने-धमकाने वाला युवक गिरफ्तार
27-Apr-2025 2:37 PM
चाकू लेकर डराने-धमकाने वाला युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल। 
डोंगरगढ़ क्षेत्र के मोहारा इलाके के बाजार चौक में हाथ में धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने-धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से लोहे का धारदार चाकू जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के निर्देश पर मोहारा चौकी प्रभारी  ढालसिंह साहू के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु असामाजिक एवं अपराधिक प्रवृत्ति के विरूद्व चौकी मोहारा पुलिस द्वारा लगातार विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में विशेष अभियान के तहत आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेजा गया। 24 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि मोहारा बाजार चौक के पास आम स्थान पर हाथ में धारदार चाकू रखकर व लहराकर आने-जाने वाले  आमजन को डरा-धमका कर भयभीत कर रहा है। सूचना पर कार्रवाई के लिए पुलिस पार्टी रवाना किया गया।  पुलिस टीम द्वारा बाजार चौक मोहारा पर आरोपी भूपेंद्र देशलहरे को धारदार चाकू लहराते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से लोहे का धारदार चाकू जब्त  कर आरोपी के विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त आरोपी को जेल में दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट