राजनांदगांव

शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार
27-Apr-2025 2:36 PM
शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल।
शादी का झांसा देकर  डेढ़ साल से शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया है। 


पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने खैरागढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी गजेन्द्र वर्मा पुरैना पुलिस चौकी मोहारा थाना डोंगरगढ़ शादी का झांसा देकर अपने घर पुरैना ले जाकर 1 मार्च 2022 से 17 दिसंबर 2024 के मध्य अलग-अलग जगह पर ले जाकर जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाकर यौन शोषण किया है। रिपोर्ट पर खैरागढ़ थाना में अपराध पंजीबद्ध कर घटना क्षेत्र पुलिस चौकी मोहारा डोंगरगढ़ का होना से अग्रिम विवेचना के लिए पुलिस चौकी मोहारा को प्राप्त होने पर 22 अप्रैल को असल अपराध क्रमांक 167/2025 धारा 69 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

चौकी प्रभारी मोहारा निरीक्षक ढालसिंह साहू मामले में अग्रिम विवेचना करते आरोपी का पता तलाश कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पीडि़ता के साथ जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाए जाने एवं पीडि़ता परिजन के कथन व घटनास्थल निरीक्षण पर अभियुक्त धारा 69 बीएनएस का अपराध घटना घटित होना पाए जाने से, आरोपी आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त कर अभियुक्त गजेंद्र वर्मा 26 साल निवासी पुरैना को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने बाद माननीय न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया ।


अन्य पोस्ट