राजनांदगांव

सायबर अपराधों के संबंध में लोगों को करें जागरूक
27-Apr-2025 2:34 PM
सायबर अपराधों के संबंध में लोगों को करें जागरूक

एसपी ने रेल्वे सुरक्षा समिति की ली समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल।
एसपी मोहित गर्ग ने एसपी कार्यालय में रेल्वे सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  बैठक में आम जनता को सायबर अपराधों एवं नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक करने के लिए स्टेशन परिसर में एनाउसमेंट एवं टीवी डिस्प्ले में संबंधित टेम्प्लेट प्रदर्शित करने कहा। साथ ही  सायबर फ्रॉड से संबंधित शिकायत के लिए डॉयल 1930 नंबर, गुम बच्चों के संबंध में डॉयल 1098, महिला सुरक्षा हेतु जारी अभिव्यक्ति एप एवं मोबाईल गुमने के संबंध में सीईआईआर पोर्टल के संबंध में लोगों को जागरूक करने निर्देशित किया गया। इसके अलावा प्रत्येक  रेल्वे स्टेशन में जिला राजनांदगांव के पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर डिसप्ले किया जाए। जीआरपी, आरपीएफ  एवं जिला बल आपस में समन्वय स्थापित कर अपराध नियंत्रण, आपदा प्रबंधन हेतु परिस्थित अनुसार संयुक्त टीम के रूम में कार्य करें। रेल्वे स्टेशन परिसर/ पार्किंग से बाइक चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण एवं आरोपियों की शीघ्र पतासाजी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने निर्देशित किया।  रेल्वे स्टेशन के आसपास नशा का सामान परिवहन करने वालों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्रवाई करने कहा। ड्यूटी करने वाले कर्मचारी से फीडबैक लेने, अपराध नियंत्रण एवं अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिया।

 

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग ने 24 अप्रैल को एसपी कार्यालय में रेल्वे सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में एएसपी राहुल देव शर्मा, आरपीएफ डोंगरगढ़ निरीक्षक  प्रशांत अडलक, आरपीएफ राजनांदगांव निरीक्षक तरूणा साहू, लालबाग थाना प्रभारी प्रक्षिशु आईपीएस ईशु अग्रवाल, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रमेंद्र सिंह, सोमनी थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण, पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल, पुलिस चौकी प्रभारी तुमडीबोड़ उनि. कैलाश मरई, जीआरपी राजनांदगांव उनि. जेएल तिवारी, जीआरपी राजनांदगांव  प्र.आर. टंूडे मौजूद थे। बैठक में एसपी गर्ग ने कहा कि  आम जनता को सायबर अपराधों एवं नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक करने स्टेशन परिसर में एनाउंसमेंट एवं टीवी डिसप्ले में संबंधित टेम्पलेट प्रदर्शित किया जाना सुनिश्चित करें। सायबर फ्रॉड से संबंधित शिकायत हेतु डॉयल 1930 नंबर, गुम बच्चों के संबंध में डॉयल 1098, महिला सुरक्षा हेतु जारी अभिव्यक्ति एप एवं मोबाईल गुमने के संबंध में सीईआईआर पोर्टल के संबंध में अवगत कराया जाए। प्रत्येक रेलवे स्टेशन में जिला राजनांदगांव के पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर डिसप्ले करने, रेल्वेे स्टेशन डोंगरगढ़/राजनांदांव  में महीने में कम से कम 2-3 बार रेण्डमली डीएफएमडी /एचएचएमडी उपकरण के माध्यम से चेंकिग कार्रवाई करने हेतु दिया निर्देश। रेल्वे स्टेशन एवं स्कूल/कॉलेजों के आसपास पान ठेलों में प्राय: तम्बाखू उत्पाद अवैध रूप से विक्रय किए जाते हैं।
 अत: अधिक से अधिक कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करें।
 


अन्य पोस्ट