राजनांदगांव
राजनांदगांव, 27 अप्रैल। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के जिला अध्यक्ष राजू डागा, आलोक बिंदल, अनिल भारतीय, संजय तेजवानी, राजा मखीजा, अमित खंडेलवाल, शरद अग्रवाल, सूरज खंडेलवाल, अनिल बरडिया, भागचंद, राजू बाफना ने बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं राजस्व मंत्री टकराम वर्मा को रजिस्ट्री के साथ जमीन का स्वचालित नामांतरण किए जाने पर आभार व्यक्त किया।
कैट के जिला अध्यक्ष राजू डागा ने बताया कि रजिस्ट्री के साथ जमीन का स्वचालित नामांतरण किए जाने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जमीन की खरीद फरोख्त के बाद नामांतरण प्रक्रिया को सरल बनाने एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। राज्य सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर तहसीलदारों से नामांतरण का अधिकार छीन लिया है और यह अधिकार अब रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रार को सौंप दिया गया है। अब रजिस्ट्री के साथ ही जमीन का नाम संबंधित खरीददार के नाम ऑटोमैटिक दर्ज हो जाएगा! इससे न केवल प्रक्रिया तेज होगी, बल्कि भू-माफिया और फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगी।


