राजनांदगांव

राजा बलरामदास की प्रतिमा का अनावरण
26-Apr-2025 3:44 PM
राजा बलरामदास की प्रतिमा का अनावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अप्रैल।
राजनांदगांव के महाराजा राजा दिग्विजय दास  की जयंती पर वैष्णव समाज द्वारा आयोजित राजा बलराम दास की प्रतिमा अनावरण समारोह में बतौर अतिथि दिगंबर जैन समाज के सचिव सूर्यकांत जैन शामिल होकर सामाजिकजनों को जयंती की शुभकामनाएं दी। 

उन्होंने कहा कि राजनांदगांव नगर विकास के लिए राजनांदगांव के राजाओं का ऋण जनता कभी नहीं उतार सकती। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में दिग्विजय कॉलेज एस्टेट हाई स्कूल जैसे संस्थान 19वीं शताब्दी में राजनांदगांव नगर को दिए। बिजली, पानी एवं रेल सुविधाओं का लाभ राजनांदगांव के राजाओं की दूरगामी सोच का ही परिणाम है। आज हम सभी गौरांवित हैं कि हम ऐसे शहर में निवास करते हैं, जो टाउन प्लानिंग के हिसाब से बहुत ही व्यवस्थित सुनियोजित ढंग से बसाया गया। साथ ही राजगामी संपदा जो वैष्णव समाज के राजाओं की नगरी की धरोहर है उसके अध्यक्ष समाज से ही किसी व्यक्ति को बनाने की बात सूर्यकांत जैन ने की। जिसका उपस्थित सामाजिक जनों ने समर्थन किया। 

 

इस अवसर पर महापौर मधुसूदन यादव, शहर जिला कांग्रेस कमेटी  अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, सकल जैन समाज के अध्यक्ष मनोज बैद, रविंद्र वैष्णव,  चंद्रशेखर वैष्णव,  संदीप वैष्णव, शिवकुमार वैष्णव,  शैलेन्द्र वैष्णव, लवकुमार वैष्णव, प्रो. शैलेन्द्र, दीना सोनकर, शौर्य वैष्णव सहित विभिन्न समाज के पदाधिकारी एवं वैष्णव समाज के सभी सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट