राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अप्रैल। युगांतर पब्लिक स्कूल में प्री प्राइमरी तथा प्राइमरी के विद्यार्थियों ने ग्रीन तथा अर्थ-डे मनाया। प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों ने हृदय स्पर्शी डांस प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। विद्यार्थियों ने शानदार ढंग से एंकरिंग के साथ-साथ वृक्षों की सुरक्षा के लिए प्रभावी एक्ट भी किया।
इसी तरह प्राइमरी के विद्यार्थियों स्लोगन राइटिंग और पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन में भाग लिया। इस कॉम्पिटिशन में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
संस्था की हैड मिस्ट्रेस विनीता तिलवानी ने आयोजन की सराहना करते कहा कि बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। जिससे वे वृक्षों की सुरक्षा करने की सीख ले सके। उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह आयोजन विद्यालय के हैड मिस्ट्रेस के मार्गदर्शन में प्री प्राइमरी की कार्यक्रम प्रभारी सेजल शर्मा तथा प्राइमरी की सेक्शन इंचार्ज श्वेता मूंदड़ा, प्री प्राइमरी और प्राइमरी विभाग शिक्षिकाओं के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित हुआ। विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, नरेंद्र कोटडिया, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह सहित युगांतर परिवार ने आयोजन की सफलता पर हर्ष प्रकट किया है। मंच को सजाने में कला विभाग के शिक्षक अजय चौरसिया, ज्ञानेश पटेल ने सराहनीय भूमिका निभाई।


