राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अप्रैल। गत् वित्तीय वर्ष में शासन के लक्ष्य के विरूद्ध कम वसूली प्राप्त हुई है।
स्थानीय निर्वाचन एवं निर्वाचन प्रक्रिया में कर्मचारियों की ड्यूटी लगने के कारण राजस्व वसूली प्रभावित हुई, जिसे ध्यान में रखकर शासन ने गत वित्तीय वर्ष के सम्पत्तिकर वसूली हेतु एक माह की वृद्धि दी है। जिससे वसूली तो प्राप्त हुई, लेकिन संतोषप्रद वसूली नहीं हुई। उक्त बातें महापौर मधुसूदन यादव ने बुधवार को निगम सभागृह में आहूत राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में कर्मचारियों से कही। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह समाप्त होने में लगभग एक सप्ताह है, इस सप्ताह मेहनत कर शासन द्वारा दिए गए छूट का लाभ लेने एवं नए वित्तीय वर्ष के सम्पत्तिकर भुगतान करने पर सवा छह प्रतिशत छूट का लाभ लेने घर-घर जाकर करदाताओं को समझाईस दें एवं वसूली करें।
महापौर श्री यादव ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में वसूली हेतु प्लान तैयार कर कार्य करें और डिमांड बढ़ाकर नए डिमांड के विरूद्ध वसूली करना सुनिश्चित करें। साथ ही नल कनेक्शन की जानकारी लेकर सभी से जल कर ले। उन्होंने दुकान किराये की समीक्षा कर कहा कि सभी दुकान प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के निगम स्वामित्व की दुकान, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की दुकानों के अनुमोदन पश्चात् प्रीमियम राशि की स्थिति, अनुबंध एवं किराया की स्थिति की क्षेत्रवार जानकारी रखें और दुकानदारों को नोटिस जारी कर टीम के साथ वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा अस्थाई दखल शुल्क नहीं लिया जा रहा है। जबकि शहर में ठेला एवं पसरा का अंबार लगा है। सभी कर्मचारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझ कार्य करें। जिससे सही वसूली प्राप्त हो सकें। उन्होने कार्ययोजना बनाकर वसूली करने कहा और अगली बैठक में प्रगति लाने कहा।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि वसूली में गति लाने टीम बनाकर बड़े बकायादारों के पास डोर टू डोर संपर्क करें। व्यवसायिक एवं बड़ी संस्थानों में जाकर वसूली करें। उन्होंने कम वसूली पर कहा कि बार-बार मिटिंग लेने का उद्देश्य प्रगति लाने के साथ-साथ कमी का निराकरण करना है, पर कुछ वसूलीकर्ता ठीक से कार्य नहीं कर रहे है। जिससे वसूली बहुत कम है। कुछ लोगों द्वारा अच्छी वसूली की गई है। उनसे दिशा निर्देश लेकर कार्य करें। शासन द्वारा दिए गए छूट का लाभ लेने करदाताओं को प्रोत्साहित करे।
राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य राजा माखिजा ने कहा कि वार्डवार वसूली की जानकारी संबंधित पार्षद को दें, उनके साथ जाकर राजस्व कर वसूले, क्योकि, अपने वार्ड से संबंधित लोगों से उनका सीधा संपर्क रहता हैञ जिसका लाभ जरूर मिलेगा। बैठक में प्र.सहायक राजस्व अधिकारी अशोक चौबे सहित राजस्व निरीक्षक हितेश ठाकुर, राजस्व उप निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।