राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अप्रैल। नगर निगम के वार्ड क्र. 47 मोहारा में शिक्षा विभाग के चेयरमैन व पार्षद आलोक श्रोती की पहल पर आयुष्मान कार्ड बनवाने गुरुवार को शिविर लगाया गया। शिविर में सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने दस्तक दी है। शिविर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक आयोजित रहा। जिसमें वार्ड के नागरिकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और शिविर में लगभग 123 नागरिकों ने अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया है। वार्ड में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग से कौशल शर्मा, वासुदेव साहू, दिलीप साहू और मीना दुबे ने अपनी सेवाएं दी।
श्री श्रोती ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना द्वारा शुरू किया गया है, जो समाज के आर्थिक रूप से वंचित क्षेत्रों को हेल्थकेयर लाभ प्रदान करने की दिशा में तैयार किया गया है। आयुष्मान भारत योजना प्रतिवर्ष प्रति पंजीकृत परिवार को 5 लाख रुपए तक के कैश लेस हेल्थकेयर लाभ प्रदान करती है। देशभर में पैनल में शामिल हॉस्पिटल्स और हेल्थकेयर प्रोवाइडर पर लाभ प्राप्त किए जा सकता हैं। उन्होंने अपने वार्ड के लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने लगातार अपील की। जिसकी वजह से शिविर में वार्ड के लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया।
शिविर में भाजपा कार्यकर्ता परशु प्रजापति, देवकी देवांगन, मीना सोनकर, लक्की प्रजापति, मोहन तिवारी, सोहन प्रजापति, लक्ष्मण प्रजापति, दुबेश प्रजापति, कीर्ति प्रजापति, भुवनेश्वरी सिंहा, सुरेश सिन्हा, रूपेंद्र शर्मा आदि की दिनभर सक्रिय भागीदारी रही। उपरोक्त जानकारी पार्षद कार्यालय प्रभारी आरती देवांगन ने दी।


