राजनांदगांव

नो-पार्किंग पर खड़े 49 गाडिय़ों पर जुर्माना
25-Apr-2025 2:42 PM
नो-पार्किंग पर खड़े 49  गाडिय़ों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अप्रैल।
यातायात विभाग एवं नगर निगम ने नो-पार्किंग एवं अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। पुलिस ने नो-पार्किंग व यातायात उल्लंघन पर 49 वाहनों से 27 हजार रुपए जुर्माना वसूला। मिली जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी मुकेश ठाकुर नक्सल ऑपरेशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में  निरीक्षक अजय खेस, सउनि कुंजलाल साहू, येनलाल चन्द्राकर एवं यातायात टीम, नगर निगम के समयपाल चिराग मेश्राम एवं रविशंकर की उपस्थिति में शहर के महावीर चौक से जयस्तंभ चौक, जूनीहटरी, गुडाखू लाइन,  आजाद चौक में रोड पर सफेद पट्टी के बाहर सामान लगाकर एवं अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई कर सामानों को हटाया गया। साथ ही शहर में बेतरतीब तरीके से खडे नो-पार्किंग एवं अन्य यातायात उल्लंघन पर कुल 49 वाहनों पर कार्रवाई करते 26900 रुपए समन जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा। शहर के सभी व्यवसायी से अपील है कि रोड के बाहर सामान न लगाएं एवं सभी वाहन चालक अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्किंग करें। यातायात व्यवस्था बनाए रखने यातायात नियमों का पालन करें एवं असुविधा से बचे।


अन्य पोस्ट