राजनांदगांव
राजनांदगांव, 25 अप्रैल। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आफताब अहमद ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर बेहद अफसोसनाक और दिल दहलाने वाली है। यह हमला मानवता के ऊपर एक करारा प्रहार है। जिसने देश को झकझोर दिया है। भारतवासियों के दिलों में असहनीय पीड़ा है। पूरा देश इस दुखद घड़ी में शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करता हूं।
आफताब अहमद ने कहा कि आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। हम पूरी मजबूती के साथ आतंक के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का हो, दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जम्मू कश्मीर में इससे पहले भी पुलवामा हमले में हमने अपने देश के 40 वीर जवानों को खोया है। और ये दूसरी बार पर्यटकों की नृशंस हत्या से मन आहत हो गया है कि आखिर कब तक भारतवासी इस डर के साए में जीते रहेंगे। आखिर कब केंद्र सरकार इसपर अपना बड़ा कदम उठाएगी। जिससे आतंकवाद मुक्त भारत बनेगा।


