राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अप्रैल। युगांतर पब्लिक स्कूल में पॉवर अप समर कैंप का शुभारंभ 23 अप्रैल को किया गया। युगांतर बच्चों के भविष्य संवारने का सुन्दर कार्य कर रहा है। यहां के समर कैंप में बच्चों की प्रतिभाओं का विकास हो रहा है।
इस कैंप का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी के मार्गदर्शन में पॉवर अप समर कैंप प्रभारी वंदना सिंह ने देश के विभिन्न राज्य से आए विद्यालय में कार्यरत अनुभवी प्रशिक्षक और कोच व विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें युगांतर के अलावा नगर के विद्यार्थीगण विविध रोचक गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।
विद्यार्थियों को योगा, मेडिटेशन और जुम्बा का आधारभूत प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों ने तैराकी के महत्वपूर्ण हिस्से बबलिंग और पैडलिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया। म्युजिक में बच्चों ने विविध सांग में गिटार बजाना सीखा। उनको गिटार के काट्स बताए गए। जिसकी मदद से विविध धुन बजाई जा सकती है। बच्चे वोकल और इन्स्ट्रुमेन्टल को प्रभावी रूप से सीख रहे हैं। स्केटिंग में बच्चों को बैलेंसिग की जानकारी दी गई। बैडमिंटन में बच्चों को बैडमिंटन का विस्तारपूर्ण परिचय कराया गया। डांस में बच्चों को क्लासिकल और फ्री स्टाइल नृत्य शैली की बृहद रूप में जानकारी दी गई।
समर कैंप में विद्यार्थियों को बैडमिंटन, स्विमिंग, स्केटिंग, कैलीग्राफी आर्ट, म्यूजिक वोकल व इन्स्ट्रुमेन्टल, कम्यूनिकेशन स्किल्स, एडवेंचर्स विथ फन, डांस, योगा और मेडिटेशन में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, नरेंद्र कोटडिया, दिनेश प्रताप सिंह, विनीता तिलवानी सहित युगांतर परिवार ने इस पॉवर अप समर कैंप में विद्यार्थियों द्वारा बड़ी संख्या में सहभागिता दर्ज करने पर हर्ष प्रकट किया है।


