राजनांदगांव

भारतीय बेसबॉल टीम में छग की दो महिला खिलाड़ी का चयन
25-Apr-2025 2:10 PM
भारतीय बेसबॉल टीम में छग की दो महिला खिलाड़ी का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अप्रैल।
भारतीय बेसबॉल संघ के सचिव एवं छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के महासचिव  मिताली घोष ने बताया कि महिला एशियन बेसबॉल क्वालीफायर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 23 से 29 अप्रैल तक थाईलैंड बैंकॉक में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की दो खिलाडिय़ों नेहा यादव और सोनल मरकाम का चयन भारतीय टीम में हुआ है। नेहा यादव बिलासपुर से हैं। जबकि सोनल मरकाम राजनांदगांव से हैं। दोनों खिलाडिय़ों ने संगरूर पंजाब में आयोजित कोचिंग कैंप में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की।
 


अन्य पोस्ट