राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल। यात्री प्रतीक्षालय के पास अवैध रूप से थैला में गांजा रखकर ग्राहक तलाशने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 10 हजार रुपए कीमत का गांजा व नगद रुपए जब्त किया। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में असमाजिक तत्वों एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा शराब की बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्व अभियान चलाया जा रहा है। 22 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्टेट स्कूल के सामने यात्रीय प्रतीक्षालय के पास एक मेहरूम सफेद रंग के थैला में अवैध रूप से गांजा रखा है और उसकी बिक्री करने ग्राहक तलाश रहा है।
सूचना पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम व पता लोमन सिंह (69 वर्ष) निवासी शंकरपुर का रहने वाला बताया। जिसकी तलाशी लेने पर थैला में मादक पदार्थ गांजा 303 ग्राम कीमती 10 हजार रुपए एवं पेंट की जेब से नगदी रकम 350 रुपए जुमला कीमती 10 हजार 350 रुपए मिला। मादक पदार्थ गांजा रखने व बेचने के संबंध में वैध कागजात की मांग करने पर कोई कागजात नहीं होना बताया। आरोपी द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखना व बेचना पाए जाने व मादक पदार्थ गांजा एवं नगदी रकम को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से अपराध क्रमांक 190/2025 धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर 23 अप्रैल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया।