राजनांदगांव

महापौर ने पूजा कर चालक को सौंपी चाबी
24-Apr-2025 4:45 PM
महापौर ने पूजा कर चालक को सौंपी चाबी

खंभों में लाईट लगाने व मरम्मत करने में होगा सहायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल।
नगर निगम में सुविधा विस्तार की कड़ी में 15वें वित्त आयोग योजनांतर्गत नया टॉवर लोडर क्रय किया गया। जिसका वार्डों में लगे उंचे-उंचे विद्युत खंभो की लाईट मरम्मत करने तथा नया लाईट लगाने उपयोग किया जाएगा।

उक्त नए टॉवर लोडर का महापौर मधुसूदन यादव ने आयुक्त  अतुल विश्वकर्मा, निगम अध्यक्ष पारस वर्मा, स्वास्थ्य शैंकी बग्गा, राजा माखिजा, संजय रजक, शरद सिन्हा, गगन आईच, संजय वर्मा, प्रणय मेश्राम की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर चालक को चाबी सौंपी। 

इस अवसर पर महापौर श्री यादव ने कहा कि  निगम के दो टॉवर लोडर लगभग 10 वर्ष पुरानी होने के कारण खराब हो जाती है। जिससे विद्युत कार्य में बाधा उत्पन्न होती है, जिसे दूर करने नगर निगम द्वारा 15वें वित्त आयोग अंतर्गत टॉवर लोडर क्रय करने शासन को प्रस्ताव भेजा। शासन स्वीकृति पश्चात् विधिवत प्रक्रिया कर नया टॉवर लोडर क्रय किया गया। उक्त टॉवर लोडर से अब शहर के उंचे-उंचे विद्युत पोलो में नया लाईट लगाने तथा लाईट मरम्मत करने में आसानी होगी। 

उन्होंने प्रभारी अधिकारी से कहा कि इसका उचित रखरखाव किया जाए एवं पुराने टॉवर लोडर को भी दुरूस्त रखा जाए और इसके माध्यम से बारिश के पूर्व सभी विद्युत पोलो की लाईटे मरम्मत कर दुरूस्त किया जाए। 


अन्य पोस्ट