राजनांदगांव

हैदराबाद जा रही रायपुर की बस में लगी आग
24-Apr-2025 12:00 PM
हैदराबाद जा रही रायपुर की बस में लगी आग

file Photo


नांदगांव समेत दुर्ग-रायपुर के यात्री थे सवार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल।
महाराष्ट्र के भंडारा और गोंदिया जिले के बीच कांकेर रोडवेज की एक बस में रायपुर से हैदराबाद जाने के दौरान अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त राजनांदगांव, दुर्ग और रायपुर के यात्री सवार थे। हालांकि बस यात्री सकुशल हैं। आगजनी की घटना का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर रोडवेज की एक बस प्रतिदिन की तरह ही बुधवार को भी रायपुर से हैदराबाद जाने के लिए निकली थी। इस बस में राजनांदगांव के कुछ यात्री भी सवार थे, जो हैदराबाद रोजी-मजदूरी करने जा रहे थे। 

बस यात्रियों के अनुसार बुधवार की रात लगभग 8.30 बजे गोंदिया जिले के सौंदड में पहुंची, तभी अचानक बस के पिछले हिस्से से धुंआ निकलने लगा। इससे यात्री घबरा गए। यात्रियों का शोर सुनकर बस चालक ने गाड़ी रोकी और उतरकर देखा। बस के पिछले पहिये की ओर आग लग चुकी थी। चालक ने यात्रियों को बस से उतरने को कहा। आनन-फानन में यात्री अपना सामान बस में छोडक़र जान बचाने किसी तरह बस से बाहर निकले। वहीं बस का पिछला पहिया ब्लास्ट हो गया। 

बताया जा रहा है कि बस चालक ने पहले अग्निशमन यंत्र और स्थानीय निवासियों की सहायता से पानी की व्यवस्था कर बस में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बस में लगी आग तेजी से फैलती चली गई।

बस में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद बस में लगी आग को बुझाया गया।

बताया गया कि बस में आग लगने से यात्रियों का काफी सामान जल गया। बस में करीब 23 यात्री सवार थे। देर रात दूसरी बस की व्यवस्था कर यात्रियों को हैदराबाद रवाना किया गया।


अन्य पोस्ट