राजनांदगांव

जिले को विषम परिस्थितियों से निपटने में मिलेगी सुविधा-सांसद
23-Apr-2025 6:10 PM
जिले को विषम परिस्थितियों से निपटने में मिलेगी सुविधा-सांसद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल।
सांसद संतोष पांडे एवं महपौर मधुसूदन यादव के कर कमलों द्वारा जिले के अग्नि सुरक्षा कवच को सुदृढ़ करने हेतु अग्निशमन वाहन (फायर ब्रिगेड गाड़ी)  का लोकार्पण किया गया। सांसद संतोष पांडे एवं महापौर मधुसूदन यादव ने पूजा अर्चना कर गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
 

मंगलवार को नगर सेना मुख्यालय राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार द्वारा जिले के अग्नि सुरक्षा कवच को सुदृढ़ करने एवं आपातकाल में जनधन की हानि को रोकने नए अग्निशमन वाहनों का राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे एवं महापौर मधुसूदन यादव के साथ लोकार्पण किया और हरी झंडी दिखाकर जनता की सेवा में समर्पित किया।
 सांसद ने कहा कि हमारे नगर सेना के जवान हर आपातकालीन परिस्थितियों को नियंत्रित कर जनधन की हानि को रोकने हेतु सदैव मुस्तैद रहते हैं और इन नए वाहनों के अग्निशमन में जुडऩे से जिले को विषम परिस्थितियों से निपटने में सुविधा मिलेगी।
 


अन्य पोस्ट