राजनांदगांव

कम उपस्थिति पर आयुक्त ने जताई नाराजगी
23-Apr-2025 5:51 PM
कम उपस्थिति पर आयुक्त ने जताई नाराजगी

सफाई व्यवस्था देखने आयुक्त कर रहे वार्डों में भ्रमण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 राजनांदगांव, 23 अप्रैल।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सुबह वार्डों में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। साथ ही हाजिरी रजिस्टर की जांच कर कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई।  साफ-सफाई में गुणात्मक सुधार लाने नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा प्रतिदिन वार्डों में पहुंचकर सफाई व्यवस्था देख वार्ड प्रभारी, दरोगा एवं सफाई कर्मियों को सफाई में और सुधार लाने निर्देशित कर रहे हैं। आयुक्त श्री विश्वकर्मा  कौरिनभाठा रोड़, इंदिरा नगर, नंदई क्षेत्र में साफ-सफाई का जायजा लेकर निर्धारित समय तक सभी कर्मचारियों को उपस्थित रहकर कार्य करने कहा।

इंदिरा नगर के हर गलियों की नाली की समुचित सफाई कराकर कचरा उठाने आयुक्त ने कहा। हाजिरी रजिस्टर की जांचकर उन्होंने कर्मचारियों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते कहा कि कोई भी कर्मचारी बिना कारण अनुपस्थित नही रहेंगे और न ही सक्षम अधिकारी के बिना अनुमति अवकाश पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि  सफाई जैसे अतिआवश्यक सेवा के कार्य में कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। नंदई में साफ-सफाई देख कर्मचारियों से चर्चा कर कहा कि  चौक-चौराहों एवं डिवाईडर के आसपास पर्याप्त सफाई करना सुनिश्चित करें। कचरा संग्रहण स्थल से प्रतिदिन कचरा उठाकर पूरी तरह से साफ  करें। जिससे आवागमन में परेशानी न हो।

 

उन्होने नंदई एवं इंदिरा नगर नाला की भी जेसीबी के माध्यम से सफाई कराने कहा।
आयुक्त विश्वकर्मा ने आरोग्य अस्पताल के बाजू खाली भूमि में मेडिकल वेस्ट बिखरे देख आसपास के सभी अस्पतालों को नोटिस जारी करने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि सभी अस्पतालों में मेडिकल वेस्ट देने की अलग व्यवस्था है। उसके बावजूद खुले में वेस्ट फैलाना गंभीर बात है। उक्त निर्देश का कडाई से पालन किया जाए। उन्होंने सी-मार्ट का निरीक्षण कर संचालक से व्यवस्था संबंधी जानकारी लेकर समान व्यवस्थित रखने के साथ-साथ पर्याप्त साफ-सफाई रखने कहा।


अन्य पोस्ट