राजनांदगांव

यात्रियों को जागरूक करने पाम्प्लेट वितरित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल। रेलवे सुरक्षा बल राजनांदगांव (दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे, नागपुर मंडल) द्वारा (यात्रियों की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर) अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा सप्ताह का प्रभावशाली आयोजन किया गया। यह संपूर्ण कार्यक्रम रेल सुरक्षा बल थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर तरूणा साहू के निर्देशन एवं सुपरविजन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉन्फ्लुएंस कॉलेज ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन पार्रीकला राजनांदगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्र-छात्राओं ने महिला सुरक्षा को केंद्र में रखते जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की प्रमुख आकर्षण में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति रही। जिसमें महिलाओं की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण का संदेश अत्यंत प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया गया। साथ ही पाम्प्लेट वितरण एवं रैली मार्च द्वारा आम नागरिकों को जागरूक किया गया। यात्रियों एवं जनसामान्य ने इस आयोजन की सराहना करते एनएसएस के बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, स्टेशन मास्टर आर. बर्मन व अन्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम पश्चात कलेक्टर भुरे ने वंदे भारत एक्सप्रेस से राजनांदगांव से रायपुर जाते समय रेल्वे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रहे एनएसएस के बच्चों से स्वयं मुलाकात कर उनसे चर्चा की और उनके साथ स्मृति चित्र भी खिंचवाया। यह आयोजन न केवल महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने में सहायक रहा, बल्कि युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी प्रबल करने वाला सिद्ध हुआ। इस कार्यक्रम की संकल्पना, समन्वय एवं निगरानी सब इंस्पेक्टर तरूणा साहू द्वारा की गई। जिनके अथक प्रयासों से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 का भी प्रचार-प्रसार किया गया