राजनांदगांव

समाज में एकता और सहयोग की भावना को मिलता है बढ़ावा-संतोष पांडे
22-Apr-2025 3:30 PM
समाज में एकता और सहयोग की भावना को मिलता है बढ़ावा-संतोष पांडे

सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन में शामिल हुए 

सांसद, नवदंपत्ति को भेंट किया उपहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अप्रैल।
डोंगरगांव ग्राम बगदई में कोसरिया मरार पटेल समाज राज अंबागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव / मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी द्वारा 20 अप्रैल को आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह एवं स्नेह सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  सांसद संतोष पांडे, जिला पंचायत सभापति जागृति चुन्नी यदु, नगर पंचायत अध्यक्ष अंजू त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  दिनेश गांधी, पूर्व मंडल अध्यक्ष  रामकुमार गुप्ता, कोसरिया समाज अध्यक्ष देवकुमार पटेल अतिथि के रूप में शामिल थे।

इस अवसर पर सांसद श्री पांडे ने  वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत कर रहे नव विवाहित जोड़ों को उपहार प्रदान करते  शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। सांसद पांडे ने कहा कि सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन के आयोजन से समाज में एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।


 

अतिथियों ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीबों के लिए एक वरदान है। इसमें खर्चीली शादी को रोक लगाती है और कम खर्चे में  विवाह हो जाती है ।  इस अवसर पर देवकुमार पटेल, द्वारका पटेल,  चरण पटेल,  मोहन पिपरिया,  मेहत्तर पटेल, महासिंह पटेल,  देवसिंह पटेल,  उमेंदी पटेल,  रोमन पटेल,  भुवनेश्वर पटेल,  टेकराम पटेल,  मोहन पटेल, देवीलाल पटेल,  पुनाराम पटेल, सुरजूराम पटेल, प्रेम सिंह पटेल, मानसिंग पटेल, हीरामन पटेल, सुदर्शन पटेल,  देवचंद पटेल, अनिल पटेल,  नरेश पटेल,  टेशन पटेल, प्रकाश पटेल,  राम पटेल, ईश्वर पटेल,  अनक पटेल,  महादेव पटेल, उर्मिला पटेल,  रेनू पटेल, गुलशन पटेल, डेरहाराम पटेल, बिझवार पटेल,  रमेश पटेल सहित सामाजिक बंधुजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट