राजनांदगांव

काम में प्रगति लाने वार्डों में अफसर कर रहे निरीक्षण
22-Apr-2025 3:29 PM
काम में प्रगति लाने वार्डों में अफसर कर रहे निरीक्षण

राजनांदगांव, 22 अप्रैल। कच्चे घरों में निवासरत परिवार को आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर मकान की जानकारी देने तथा सुशासन तिहार 2025 में आए आवेदनों का निराकरण करने महापौर ने निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना द्वितीय चरण 2.0 का लाभ देने निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण करने नगर निगम आयुक्त ने निर्देश दिए। वहीं योजना से संबंधित अधिकारी कार्य में प्रगति लाने वार्डों में निरीक्षण कर रहे हैं। महापौर मधुसूदन यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वितीय चरण 2.0 का अधिक से अधिक लाभ देने हितग्राहियों को जानकारी देने संबंधित अधिकारियों से कहा। उन्होंने सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण में आए आवेदनों की जांच कर समय-सीमा में निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ देेने कहा है। इसी प्रकार आवास योजना का लोगों को अधिक से अधिक लाभ देने नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वर्मा द्वारा समय-समय पर योजना के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। 

समीक्षा में उनके द्वारा आवास योजना की प्रगति की जानकारी एवं योजना के द्वितीय चरण 2.0 में नए आवेदन की जानकारी तथा प्राप्त आवेदनों के भौतिक सत्यापन उपरांत डीपीआर तैयार करने व इसी तारतम्य में निर्माणाधीन आवासों का फील्ड में जाकर निरीक्षण करने तथा हितग्राहियों को समय पर आवास का लाभ देने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।


अन्य पोस्ट