राजनांदगांव

खरीफ सीजन में कमी नहीं होना चाहिए खाद एवं बीज-निगार
22-Apr-2025 3:17 PM
खरीफ सीजन में कमी नहीं होना चाहिए खाद एवं बीज-निगार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अप्रैल।
कृषि उत्पादन आयुक्त  शहला निगार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभा कक्ष में रबी 2024-25 की समीक्षा एवं खरीफ 2025 का कार्यक्रम निर्धारण की संभागीय बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर संभागायुक्त  सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर दुर्ग अभिजीत सिंह, कलेक्टर कबीरधाम गोपाल वर्मा, कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी तुलिका प्रजापति उपस्थित थे। 

कृषि उत्पादन आयुक्त शहला निगार ने खरीफ में धान का रकबा कम करने एवं दलहन-तिलहन, लघु धान्य फसलों तथा अन्य फसलों को प्रोत्साहित करने कहा। उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन में खाद एवं बीज की कमी नहीं होना चाहिए। इसके लिए लगातार साप्ताहिक समीक्षा करें तथा सतत निगरानी करें। समय के पहले ही खाद एवं बीज का अग्रिम उठाव करना सुनिश्चित करें। धान के बदले दलहन-तिलहन, मक्का, गन्ना जैसे कम पानी की खपत वाले फसलों को लेने किसानों को प्रोत्साहित करना है। खरीफ सीजन में डीएपी, नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, नैनो युरिया जैसे उर्वरक की आपूर्ति होते रहे। उन्होंने कहा कि समितियों द्वारा पॉज मशीन में प्रविष्टि होते रहना चाहिए। बीज वितरण करने के पहले बीज की गुणवत्ता का परीक्षण अवश्य कराएं। अल्पकालीन ऋण अंतर्गत धान की फसल के साथ ही अन्य फसलों के लिए पर्याप्त ऋण सुनिश्चित करें।  उन्होंने राजनांदगांव जिले में फसल विविधीकरण के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल चक्र परिवर्तन के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने राजनांदगांव जिले में जल संरक्षण हेतु जल स्तर बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कनर्वेजेन्स करते जल संरचना का निर्माण करने और जल संरक्षण के कार्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कृषि उत्पादन आयुक्त ने खरीफ वर्ष 2024 एवं रबी 2024-25 में दुर्ग जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की। 

 

 

कलेक्टर दुर्ग अभिजीत सिंह, कलेक्टर कबीरधाम गोपाल वर्मा, कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी तुलिका प्रजापति ने अपने जिले के रबी 2024-25 एवं खरीफ 2025 में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर कबीरधाम श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि गन्ने का रकबा बढ़ाया जा रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड में बढ़ोत्तरी हुई है। कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी तुलिका प्रजापति ने बताया कि लघु धान्य फसलों के अलावा मक्के की फसल लगाई जा रही है। वही जिले में किसान सुरजमुखी की खेती भी कर रहे है। 

जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने जिले में रबी 2024-25 एवं खरीफ 2025 में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर संचालक कृषि एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड, संचालक पशुधन विकास विभाग, पंजीयक सहकारी संस्थाएं, प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड, प्रबंध संचालक मार्कफेड, प्रबंध संचालक बीज प्रमाणीकरण संस्था, संचालक मत्स्य पालन विभाग, क्षेत्रीय प्रबंधक नाबार्ड, प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग, उप संचाल कृषि श्री नागेश्वर लाल पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट