राजनांदगांव
दीपक झा कार्यभार सौंपकर सरगुजा रवाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल। नवपदस्थ आईजी अभिषेक शांडिल्य ने आईजी कार्यालय में आईजी दीपक झा से मंगलवार को कार्यभार सम्हाल लिया।
ज्ञात हो कि बीते दिनों राज्य शासन द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों का फेरबदल किया। यहां पदस्थ रहे 2007 बैच के आईजी दीपक झा का अब सरगुजा स्थानांतरण हो गया। दीपक झा नवपदस्थ आईजी अभिषेक शांडिल्य को कार्यभार सौंपकर सरगुजा रवाना होंगे।
नवपदस्थ आईजी श्री शांडिल्य राजधानी रायपुर से राजनांदगांव रेंज आईजी के रूप में पदस्थ हुए हैं। 2007 बैच के शांडिल्य ने सीबीआई में करीब 7 साल तक लंबा कार्य किया। वह सुकमा और बलौदाबाजार एसपी भी रहे। शांडिल्य की आईपीएस बिरादरी में अच्छे अफसरों में गिनती होती है। वे सीबीआई में प्रतिनियुक्ति के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख अफसर रहे। बाद में वह अपने गृह राज्य बिहार की राजधानी पटना में लंबे समय तक सीबीआई अफसर के रूप में पदस्थ रहे।
मंगलवार को नवपदस्थ आईजी श्री शांडिल्य को आईजी दीपक झा ने पदभार देते शुभकामनाएं दी। वहीं एक-दूसरे ने गले लगकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर नवपदस्थ आईजी शांडिल्य ने पदभार सम्हालते ही शहर को व्यवस्थित करना, ट्रैफिक समस्या को दूर करने का प्रयास और केंद्र सरकार की मुहिम को गति देने तथा नक्सलमुक्त अभियान को सतत रूप से चलाते रेंज के सभी जिलों को नक्सलमुक्त करने की बात कही।
नवपदस्थ आईजी शांडिल्य ने आईजी कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। वहीं आईजी कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों ने आईजी शांडिल्य को कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई दी। इस अवसर पर एसपी मोहित गर्ग समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।


