राजनांदगांव

210 करोड़ की अमृत मिशन के खर्च का खुलासे की मांग
22-Apr-2025 2:20 PM
210 करोड़ की अमृत मिशन के खर्च का खुलासे की मांग

पूर्व पार्षद ओस्तवाल ने महापौर को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अप्रैल।
पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने एक पत्र के जरिये 210 करोड़ रुपए अमृत मिशन के खर्च का ब्यौरा सार्वजनिक करने की मांग की है।
उन्होंने महापौर मधुसूदन यादव से मांग करते कहा कि शहर की आम जनता को 24 घंटे पानी कैसे उपलब्ध हो सके, इसके लिए लगातार जो आप विभिन्न वार्डों में दौरा कर रहे है और शहर के निर्वाचित पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ बैठक लेकर शहर की समस्या और पानी की व्यवस्था हेतु जिस तरह आप भरी गर्मी में दिन-रात एक कर  पानी की व्यवस्था के लिए लगे हुए हैं। वहीं गर्मी में टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाने जो प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि 210 करोड़ रुपयों की अमृत मिशन योजना की स्वीकृत आपके पूर्व कार्यकाल में प्राप्त हुई थी। 

उन्होंने कहा कि पूर्व महापौर  हेमा देशमुख के कार्यकाल पांच वर्ष तक नियम विरूद्ध काम हुआ। जिसके चलते इतनी बड़ी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। ओस्तवाल ने निगम के तत्कालिन जल प्रभारी उप अभियंता अतुल चोपड़ा पर भी भ्रष्ट होने का आरोप लगाया। उन्होंने शहर को 24 घंटे पानी नहीं मिलने के लिए चोपड़ा पर न सिर्फ आरोप लगाया, बल्कि उनकी पदोन्नति को भी अनुचित करार दिया। 


अन्य पोस्ट