राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अप्रैल। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव ने परंपरागत कृषि विकास योजनांतर्गत छुरिया विकासखंड से शैक्षणिक कृषक भ्रमण नागपुर (महाराष्ट्र) हेतु बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय सिन्हा, कृषि स्थाई समिति की सभापति उत्तराबाई निषाद, समाजसेवी राजेश्वर धु्रर्वे उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव ने सभी किसानों को शैक्षणिक कृषक भ्रमण के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कृषकों को भ्रमण के दौरान नई कृषि पद्धति सीखने, टिकाऊ खेती, फसल चक्र पद्धति अपनाने एवं कम पानी लगने वाले फसलों को लगाने प्रेरित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जीपी सहादे, हितेश गुप्ता, सुदेश पटेल, संतोष कुमार साहू, मुकेश पडवार, हेमंत वैष्णव, सुरेश ठाकुर सहित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषक उपस्थित थे।


