राजनांदगांव

नो-पार्किंग : 86 वाहनों से 43 हजार जुर्माना
16-Apr-2025 4:06 PM
नो-पार्किंग : 86 वाहनों से  43 हजार जुर्माना

राजनांदगांव, 16 अप्रैल। यातायात पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में बेतरतीब नो-पार्किंग में खड़े 86 वाहनों से 42 हजार 900 रुपए का जुर्माना वसूला गया। मिली जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को एसपी  मोहित गर्ग के निर्देशन में एएसपी  मुकेश ठाकुर नक्सल ऑपरेशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अजय खेस, रक्षित निरीक्षक अरविंद साहू, निरीक्षक नवरतन कश्यप एवं यातायात टीम द्वारा शहर के महावीर चौक, जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन, आजाद चौक, भारत माता चौक में बेतरतीब नो-पार्किंग  में खड़े 86 वाहनों पर कार्रवाई कर 42 हजार 900 रुपए जुर्माना वसूला गया।  यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट