राजनांदगांव

राजनांदगांव, 6 अप्रैल। प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रभारी अब्दुल कलाम नईमी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि वक्फ बोर्ड को लेकर देशभर में फैलाए जा रहे भ्रम को बीजेपी की चाल है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी वक्फ बोर्ड की आड़ में देश के महत्वपूर्ण मुद्दों से नागरिकों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
अब्दुल कलाम ने सवाल उठाते कहा कि क्या वक्फ बिल उन शहीदों का अपमान नहीं, जिन्होंने इस देश की मिट्टी को अपना लहू दिया था, जब 1995 में वक्फ बिल और 2013 में वक्फ बिल संशोधन आया, तब बीजेपी ने इसका बकायदा समर्थन किया था और उनके समर्थन से ये बिल पास हुआ था। आज वही बीजेपी इसका खात्मा करने में आमादा है। बीजेपी इस बिल के जरिये समाज को बांटने का काम कर रही है और देश के विकास से जुड़े ज्वलंत मुद्दों से इतर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। आज बीजेपी का दोहरा चरित्र सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वक्फ विधेयक के नाम पर देश के नागरिकों को सिर्फ और सिर्फ गुमराह करने और असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है।