राजनांदगांव

मवेशी चोरी-खरीदी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
06-Apr-2025 3:21 PM
मवेशी चोरी-खरीदी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

दो वाहन, 3 मवेशी और बिक्री रकम जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अप्रैल।
मवेशी चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा चोरी किए 5 नग भैंस को डोंगरगढ़ ले जाकर बेच दिया था। आरोपियों से 3 नग भैंस, घटना में प्रयुक्त 2 पिकअप वाहन एवं मवेशी बिक्री रकम 25 हजार रुपए को पुलिस ने जब्त किया। 

मिली जानकारी के अनुसार गोकुल नगर वार्ड नं. 45 बसंतपुर निवासी प्रार्थी राजू यादव 50 साल ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 मार्च को वह अपने घर से मवेशियों को चराने के लिए लखोली की ओर ले गया था।  गाय-भंैस को चराने के बाद शाम करीबन 5.30 बजे अपने सभी गाय तथा भैंस को चराकर बायबास होते गोकुल नगर की ओर आ रहा था, तभी यह बायपास के पास सभी गाय एवं भैंस को छोडक़र अपने घर चला आया। घर पहुंचने के बाद लगभग शाम 7 बजे तक 3 गाय व 2 भैंस घर वापस आ गए तथा 5 भंैस वापस नहीं आने पर भैंस का पता तलाश किया। जिसका कोई पता नहीं चला। दो दिन तक अपने भैंस का पता तलाश कर रहा था, तब इसे 3 अप्रैल को पता चला कि इसके  5 नग भैंसी कीमती एक लाख 50 हजार रुपए को नरेन्द्र साहू निवासी डबरीपारा तथा कुलेश्वर यदु निवासी कन्हारपुरी का चोरी कर डोंगरगढ़ में बेच दिया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 138/25 धारा 303(2),  3(5), भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।


 

बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम गठित कर आरोपी नरेन्द्र यदु व कुलेश्वर यदु को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो जुर्म करना स्वीकार किए तथा चोरी किए 5 नग भैंस को दो पिकअप वाहन में भरकर  मंगेश पटेल  निवासी डोंगरगढ़ के पास बिक्री करना बताया। आरोपी मंगेश पटेल को भी हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जो जुर्म करना स्वीकार किया। इनके कब्जे से 03 नग भैंस बरामद किया गया  तथा आरोपी नरेन्द्र यदु के कब्जे से दो पिकअप वाहन एवं भैंस का बिक्री रकम 25 हजार रुपए को जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट