राजनांदगांव

बाइक चोरी, आरोपी गिरफ्तार
06-Apr-2025 3:20 PM
बाइक चोरी, आरोपी गिरफ्तार

चोरी की बाइक को मोडिफाइड कर चला रहा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अप्रैल।
पंचायत चुनाव 2025 के दौरान मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपी द्वारा मोटर साइकिल को मोडिफाईडम कर व नंबर प्लेट बदलकर चलाता था। आरोपी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में आत्मानंद स्कूल ग्राउंड से चोरी किया था। 

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में  थाना डोंगरगांव क्षेत्रों में जुआ, शराब, चोरी की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते 5 अप्रैल को डोंगरगांव पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी पावेन्द्रा सेवता उर्फ पवन 37 साल निवासी वार्ड नं. 6 डोंगरगांव एक मोटर साइकिल का नंबर प्लेट बदलकर चला रहा है, जो चोरी का है। सूचना के आधार पर आरोपी से पूछताछ करने पर अपने पास एक मोटर साइकिल  को मोर्डिफाइड कर व नंबर प्लेट बदलकर चलाना बताया, जिसे पंचायत चुनाव के दौरान आत्मानंद स्कूल से चोरी करना बताया। आरोपी के कब्जे से मोटर साइकिल को जब्त किया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय ज्युडिशियल रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।
 


अन्य पोस्ट