राजनांदगांव

फार्म हाउस शराब डंप मामले में बढ़ रही आरोपियों की संख्या
06-Apr-2025 3:18 PM
फार्म हाउस शराब डंप मामले में बढ़ रही आरोपियों की संख्या

अब तक दर्जनभर गिरफ्तार, नांदगांव पुलिस कर रही अन्य राज्यों में छापामारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अप्रैल।
डोंगरगढ़ के करवारी-लतमर्रा स्थित फार्म हाउस में लाखों रुपए के शराब डंप मामले में पुलिस सिलसिलेवार आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है। अब तक दर्जनभर आरोपी के सपड़ में आए हैं। आरोपियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पुलिस की जांच दीगर राज्यों में भी जारी है। खासतौर पर मध्यप्रदेश के अलग-अलग आधा दर्जन जिलों में पुलिस की टीम छापामार रही है। 

पुलिस का कहना है कि कई बड़े तस्कर पुलिस के हत्थे जल्द चढ़ेंगे। इस बीच डोंगरगढ़ पुलिस ने 3 और आरोपियों को मामले में लिप्त होने के मामले में गिरफ्तार किया है। इस तरह 11 आरोपी पुलिस के सपड़ में आ गए हैं। पुलिस ने नंदकिशोर उर्फ नंदकिशोर वर्मा उर्फ छोटा कट्टी को केंद्रीय जेल दुर्ग से प्रोटक्शन वारंट में लेकर गिरफ्तार किया। इसके अलावा ओमकार गर्ग उर्फ हड्डी को हैदराबाद से हिरासत में लिया गया। ज्यादा मुनाफा के चक्कर में आरोपियों ने मध्यप्रदेश के शराब को छत्तीसगढ़ में डंप किया था। पिछले दिनों पकड़ाए रोहित नेताम उर्फ सोनू की निशानदेही पर पुलिस अन्य आरोपियों की तक पहुंच रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार 29 मार्च को डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम करवारी-लतमर्रा मार्ग स्थित रोहित नेताम के फार्म हाउस में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश की शराब 432 पेटी कीमती 27 लाख 32 हजार 670 रुपए एवं घटनास्थल से खाली शीशी, गोवा व्हीस्की का स्टीकर, होलोग्राम का बंडल एवं अन्य सामग्री को जब्त करने में डोंगरगढ़ पुलिस को सफलता मिली थी। उक्त मामले में पूर्व में फार्म हउस मालिक सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसें से 7 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है एवं फार्म हाउस के मालिक रोहित नेताम को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कर प्रकरण के अन्य आरोपियों की पतातलाश कर रही है। 

प्रकरण के आरोपी नंदकिशोर उर्फ नीतु वर्मा उर्फ छोटा कट्टी 28 साल निवासी मोहारा डोंगरगढ़ जो हाल ही में 25 मार्च को जगदलपुर के आबकारी एक्ट के मामले में गिरफ्तार होकर केंद्रीय जेल जगदलपुर में निरूद्ध था, जिसे प्रोटेक्शन वारंट में लाकर 5 अप्रैल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड में लिया गया है। जिससे पूछताछ कर अन्य संलिप्त लोगों की पतातलाश की जा रही है। 

 

आरोपी रोहित नेताम से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि पवन शर्मा 26 साल निवासी देवरी जिला गोंदिया का जो महाराष्ट्र में लोकल शराब तस्करी का काम करता है। जिसके साथ आरोपी रोहित मिलकर अधिक मुनाफा कमाने दोनों मध्यप्रदेश राज्य की शराब को अधिक मात्रा में लाकर छत्तीसगढ़ में बेचने का प्लान बनाया। पवन शर्मा द्वारा होलमार्क एवं कमीशन पर शीशी-ढक्कन उपलब्ध कराने मीडियेटर का काम करता था। शराब उपलब्ध हो जाने पर आरोपी नंदकिशेार वर्मा उर्फ नीतु अपने वर्कर ओमकार गर्ग उर्फ हड्डी 28 साल निवासी मोहारा के साथ शराब को रोहित नेताम के फार्म हाउस में पहुंचाने का काम करता था। 

आरोपीगण अत्याधिक मुनाफा कमाने व पकड़ में न आए इसलिए मध्यप्रदेश राज्य के शराब को दूसरे शीशी में डालकर छग शराब का लेबल लगाकर बचते थे एवं खाली बोतल एवं ढक्कन को फार्म हाउस में ही जला देते थे। गिरफ्तार सभी आरोपी आदतन आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। सभी के विरूद्ध कई अपराध दर्ज होना पाया गया। मामला में अन्य आरोपियों का महाराष्ट्र, बिहार, मध्यप्रदेश, तेलंगाना में पता तलाश की जा रही है। 


अन्य पोस्ट