राजनांदगांव

नांदगांव दौरे में पीसीसी अध्यक्ष ने सरकार पर नकली होलोग्राम पर साधा निशाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अप्रैल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज शनिवार को डोंगरगढ़ प्रवास के दौरान संक्षिप्त चर्चा में अवैध शराब मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा समेत राज्य सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के प्रभार वाले जिले में अवैध शराब की नदिया बह रही है। भाजपा सरकार में शराबबंदी को लेकर कोरे वादे किए गए। प्रदेश में शराब दुकानों की संख्या बढ़ाना भाजपा की शराब विरोधी नीति का दोहरा रवैया जाहिर कर रही है। पीसीसी अध्यक्ष ने राजनांदगांव में जल्द ही अवैध शराब के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जाने के दौरान स्थानीय रामदरबार चौराहे में पहुंचने पर स्थानीय कांग्रेसी नेताओं से संक्षिप्त मुलाकात करते बैज जिले की राजनीतिक स्थिति से रूबरू हुए। मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थ हेतु रायपुर से राजनंादगांव शहर के रास्ते रामदरबार चौराहे में पहुंचे बैज का स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। कांग्रेसी नेताओं ने फूलमाला से बैज का आत्मीय स्वागत करते हुए कांग्रेस के समर्थन में नारेबाजी की। बैज ने हल्की राजनीतिक चर्चा करते हुए जिले की मौजूदा सांगठनिक स्थिति को लेकर जानकारी ली। बाद में वह डोंगरगढ़ के लिए रवाना हो गए। स्वागत करने वालों में स्थानीय कांग्रेसी नेताओं में कुलबीर सिंह छाबड़ा, हेमा देशमुख, हफीज खान, शाहिद भाई, डॉ. आफताब आलम, संतोष पिल्ले, राजा तिवारी, सूर्यकांत जैन, अमित चंद्रवंशी, शकील रिजवी, मानव देशमुख, समर्थ खान शामिल थे।