राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अप्रैल। नाबालिग युवती से अनैतिक कृत्य करने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के बाद पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश बाद जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को प्रार्थिया ने गैंदाटोला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लडक़ी के साथ गांव का पड़ोस में रहने वाला रिश्तेदार द्वारा अनैतिक कृत्य किया गया। मामला गंभीर एवं अति संवेदनसील प्रकृति का होने से मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। गैंदाटोला थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव के नेतृत्व में तत्काल थाना से पुलिस टीम तैयार कर मामले में अग्रिम विवेचना करते मामला पंजीबद्ध होने के महज 18 घंटे के भीतर आरोपी का पता तलाश कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा नाबालिग पीडि़ता के साथ जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाया जाने बताने पर एवं पीडि़ता प्रार्थिया के कथन व घटनास्थल निरीक्षण पर अभियुक्त द्वारा 64(2)(एफ), 64(2)(एम), 65(1) बीएनएस एवं 4, 6 पोक्सो एक्ट का अपराध घटना घटित होना पाए जाने से अभियुक्त देवनाथ मंडावी 52 वर्ष निवासी थाना क्षेत्र गैंदाटोला को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने बाद न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया ।