राजनांदगांव

जसगीतों के साथ जोत जवारा का विसर्जन
06-Apr-2025 1:56 PM
जसगीतों के साथ जोत जवारा का विसर्जन

जगह-जगह भंडारा का आयोजन, भक्तिमय माहौल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अप्रैल।
नवरात्र पर्व के अष्टमी अवसर पर शनिवार को हवन के पश्चात रविवार को सुबह से जसगीतों के साथ जोत जंवारा का विसर्जन का क्रम शुरू हो गया। इससे शहर के जलाशयों व तालाबों के मार्ग में जोत विसर्जन का क्रम जसगीत की धुन में सुबह से ही बने रहने से भक्तिमय माहौल बना हुआ है। इसके साथ ही नवरात्र पर्व पर उपवास रखने वाले भक्तों ने सुबह मंदिरों में पहुंचकर मां की पूजा-अर्चना कर उपवास का समापन किया। 

इससे पूर्व नवरात्र पर्व पर धार्मिक अनुष्ठानों के अलावा जिलेभर में विविध धार्मिक आयोजन किए गए। इधर शनिवार को अष्टमी हवन के लिए मंदिरों व जोत जंवारा वाले घरों में सुबह से ही तैयारियां पूरी की थी और दोपहर बाद से देर रात तक हवन का आयोजन किया गया। हवन में आहुति देने श्रद्धालु मंदिरों व घरों में श्रद्धा के साथ पहुंचे और आहूति डाली।

ज्ञात हो कि 30 मार्च से नवरात्र पर्व के प्रारंभ होते ही जिलेभर में मातारानी के जयकारे मंदिरों में गंूजते रहे। इधर जिला प्रशासन ने भी डोंगरगढ़ मेला में पहुंचने वाले लोगों के लिए सडक़ों को वन-वे कर पदयात्रियों को सुविधा दी थी। वहीं समाजसेवी संस्थाओं ने भी पदयात्रियों की सुविधा के लिए जगह-जगह सेवा पंडाल लगाए हुए थे, जहां पदयात्रियों के लिए चिकित्सा सुविधा, विश्राम की सुविधा, चाय-नाश्ता समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराई थी।

 

 

शनिवार को देर रात तक मंदिरों में हवन संपन्न होने के बाद रविवार सुबह से ही जोत विसर्जन का क्रम शुरू हो गया। वहीं चिलचिलाती धूप व गर्मी से बचने के लिए मंदिर समिति व श्रद्धालु भक्त सुबह से ही विसर्जन करने सरोवरों की ओर पहुंचे। यहां विधि-विधान से ज्योति कलश विसर्जित किया गया। नवरात्र पर्व के दौरान मंदिरों में जस गीत के माध्यम से मातारानी को प्रसन्न करने का क्रम भी चलता रहा।  

नवरात्र पर्व के दौरान ट्रेनों में भी डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के लिए भी छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिलों के अलावा अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं ने भी पहुंचकर मातारानी के दर्शन किए। इसके अलावा जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के ऊपर व नीचे मंदिर तथा मां करेला भवानी मंदिर समेत शहर के मां पाताल भैरवी, शीतला मंदिर, पुराना बस स्टैंड स्थित मां काली मंदिर, ब्राह्मणपारा स्थित मां काली मंदिर समेत अन्य मंदिरों में नवरात्र प्रारंभ होने पर ज्योति कलश जगमगाते रहे। इधर आज रामनवमी पर्व के अवसर पर शहर के अधिकांश क्षेत्रों से जोत जंवारा का विसर्जन का क्रम चलता रहा। वहीं नवरात्र पर्व को लेकर शहर के अधिकांश क्षेत्रों में भंडारा का भी आयोजन किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट