राजनांदगांव

पीएचई का मैदानी अमला गांवों का नियमित निरीक्षण-कलेक्टर
05-Apr-2025 3:47 PM
पीएचई का मैदानी अमला गांवों का नियमित निरीक्षण-कलेक्टर

राजनांदगांव, 5 अप्रैल। कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर  ने जिले के सभी ग्रामों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जल स्तर नीचे चले जाने के कारण जिले के कुछ ग्रामों में हैंडपंप बंद हुए है, ऐसे गांवों का चिन्हांकन कर वहां पेयजल की व्यवस्था करने कहा। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी मैदानी अमले को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। सभी मैदानी अमला गांवों का नियमित निरीक्षण करें और शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित निराकरण करें। 

 

उन्होंने कहा कि बारिश के पानी को जल जीवन मिशन के अंतर्गत कैसे उपयोग करना है, इस पर विचार करना चाहिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी रिचार्जिंग में भी ध्यान देना चाहिए। भूमिगत जल का उपयोग जितना करते हैं उससे ज्यादा पानी रिचार्ज करना होगा और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा। जिससे भूमिगत जल स्तर बना रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों को पानी की समस्या को कैसे दूर करें इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिससे वे जनसामान्य को इसके संबंध में जागरूक कर सके। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव समीर शर्मा, सांसद प्रतिनिधि बिसेसर दास साहू सहित संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट