राजनांदगांव

एमएसडब्लू के छात्र-छात्राओं ने किया सृजन में अवलोकन दौरा
05-Apr-2025 3:36 PM
एमएसडब्लू के छात्र-छात्राओं ने  किया सृजन में अवलोकन दौरा

राजनांदगांव, 5 अप्रैल। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के समाज कार्य विभाग के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा अपने सिलेबस के पंचम प्रश्न पत्र के अंशपूर्ति के लिए सृजन सामाजिक संस्था में अवलोकन दौरा किया।

एमएसडब्लू के छात्र-छात्राओं के विजिट के दौरान सृजन सामाजिक संस्था के अध्यक्ष और बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शरद श्रीवास्तव ने डेवलपमेंट सेक्टर के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से समझाया। श्री श्रीवास्तव द्वारा संस्थागत कार्यों जैसे समुदाय के साथ कार्य, प्रशिक्षण, प्रस्तुतीकरण आदि पर विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। इस अवसर पर सॉफ्ट स्किल विषय अंतर्गत विकास, सहजकर्ता, संचार और डर जैसे विषयों पर भी प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में प्रश्नोत्तरी आयोजित कर छात्र-छात्राओं के विभिन्न सवालों के जवाब शरद श्रीवास्तव द्वारा दिए गए।  इस अवसर पर संस्था से महेश साहू, सुनीता यादव, आरती शांडिल्य और रेणुका साहू उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट