राजनांदगांव

राजपूत क्षत्रिय महासभा का 13 से दो दिनी वार्षिक महाधिवेशन
05-Apr-2025 3:35 PM
राजपूत क्षत्रिय महासभा का 13 से दो दिनी वार्षिक महाधिवेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अप्रैल।
राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह (पं. क्र. 1282) का दो दिवसीय 61वां वार्षिक महाधिवेशन आगामी 12 एवं 13 अप्रैल को चौहान इंपीरियल होटल एवं रिसॉर्ट दुर्ग बायपास रोड भिलाई में आयोजित किया गया है। इस अधिवेशन में महासभा के 13 केंद्रीय पदाधिकारियों का चुनाव भी संपन्न होगा।

उक्त जानकारी देते उपसमिति राजनांदगांव के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह क्षत्रिय ने बताया कि महाधिवेशन के पहले दिन 12 अप्रैल को सुबह 8 बजे ज्योति कलश का स्वागत, 8.30 बजे ध्वजारोहण से अधिवेशन का उद्घाटन, 9 बजे  केंद्रीय पदाधिकारियों का स्वागत, 9.50 बजे महाराणा प्रताप साहित्य परिषद द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका शौर्य 2025 का विमोचन,  10.30 बजे संयोजक शेर सिंह ठाकुर स्वागत भाषण, 11.45 बजे महासभा के अध्यक्ष बजरंग सिंह बैस का अध्यक्षीय उद्बोधन,  11 बजे सचिव प्रतिवेदन तथा 11.30 बजे केंद्रीय कोषाध्यक्ष का वार्षिक प्रतिवेदन, 01 बजे महासचिव विष्णु सिंह बघेल द्वारा महासभा का वार्षिक प्रतिवेदन,  शाम 04 बजे महाधिवेशन के अतिथियों का स्वागत एवं आशीर्वचन, 5.30 बजे अधिवेशन स्थल से शोभायात्रा निकलेगी एवं रात्रि 09 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

 

दूसरे दिन 13 अप्रैल को सुबह 8 बजे क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच, 9 बजे महिलाआं एवं युवतियों के लिए रंगोली,  मेहंदी, पुष्प सज्जा, आरती की थाल सजाव प्रतियोगिता, 11 से 02 बजे के बीच बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं, 03 बजे से युवक-युवती परिचय सम्मेलन, 04  बजे कैरियर गाइडेंस का कार्यक्रम, 05 बजे पुरस्कार वितरण और 06 बजे ध्वज अवरोहण होगा। 13 अप्रैल को ही सुबह 07 से 03 बजे तक 13 केंद्रीय पदाधिकारियों के लिए मतदान कराया जाएगा। रात्रि 08 बजे मतदान के परिणामों की घोषणा की जाएगी।


अन्य पोस्ट