राजनांदगांव

आईटीआई नांदगांव में 5 को कैम्पस सलेक्शन
04-Apr-2025 4:30 PM
आईटीआई नांदगांव में 5 को कैम्पस सलेक्शन

राजनांदगांव, 4 अप्रैल। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में 5 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे से मेराकी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मुंद्रा सोलर प्राईवेट लिमिटेड (अडानी सोलर) और अडानी न्यू इंडस्ट्री लिमिटेड (अडानी विंड) के लिए कैम्पस सलेक्शन रखा गया है। आईटीआई (आल टेक्नीकल ट्रेड), डिप्लोमा (मेकनिकल, इलेक्ट्रीशियन, इटीसी, केमिकल), बीए, बीकॉम, बीएससी उत्तीर्ण 18 से 28 वर्ष के केवल पुरूष अभ्यर्थी अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों की मूलप्रति एवं छायाप्रति तथा पासपोर्ट साईज 2 फोटो, बैंक एकाउंट, आधार कार्ड तथा वोटर आईडी के साथ कैम्पस में शामिल हो सकते हैं। 


अन्य पोस्ट