राजनांदगांव

नर्सिंग प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बनीं चंद्रिका
04-Apr-2025 4:09 PM
नर्सिंग प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बनीं चंद्रिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अप्रैल।
छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष लमेश पगारे ने संघ द्वारा प्रदत्त अधिकार व शक्ति का उपयोग करते श्रीमती चंद्रिका साहू को राजनांदगांव जिले का नर्सिंग प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्रीमती चंद्रिका साहू जिला चिकित्सालय राजनांदगांव में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है। नर्सिंग संवर्ग अधिकार व समस्याओं के लिए चंद्रिका साहू ने हमेशा से आवाज उठाती रही है। चंद्रिका साहू के इस नियुक्ति से नर्सिंग संवर्ग में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष पीसी जेम्स, चिला अध्यक्ष लमेश पगारे, मेंट्रन मंजू येन्नेवार, हेमलता नागवंशी, अंजलि गाडियां, माया कुंजाम, शशी सोना, रेखा देवांगन, विघा सावलकर, एल. धनकर, सत्यम आदि कर्मचारी उपस्थित थे। अपने उदबोधन में चंद्रिका साहू ने नर्सिंग संवर्ग के हर समस्याओ पर पूरी निष्ठा से संघर्ष करने की बात कही।


अन्य पोस्ट