राजनांदगांव

महाभारत के द्रौपती चीरहरण प्रसंग से आंखें हुई नम
04-Apr-2025 4:08 PM
महाभारत के द्रौपती चीरहरण प्रसंग से आंखें हुई नम

कन्हारपुरी में याद किए गए नाचा के पुरोधा मंदराजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ी नाचा के पुरोधा दाऊ दुलार सिंह मंदराजी को लोक कलाकारों द्वारा 01 अप्रैल को कन्हारपुरी में आयोजन के जरिये याद किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर मधुसूदन यधदव व अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने की।  विशेष अतिथि के रूप में सौरभ कोठारी, रविन्द्र वैष्णव, प्रतिमा चंद्राकर, देवकुमारी साहू उपस्थित थे।

कार्यक्रम में पंडवानी गायिका तरूणा साहू ने महाभारत के द्रौपती चीर हरण प्रसंग की शानदार प्रस्तुति  दी। इस प्रस्तुति से लोगों की आंखे नम हो गई। इस अवसर पर कलाकारों को महापौर के हाथों स्मृति चिन्ह, शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान  पंडवानी गायिका तरूणा साहू के पति टीआई एमन साहू का भी पुष्पहार से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सुषमा शुक्ला, रेखा जलछत्री, सावित्री कहार, कविता वासनिक, सुनील बंसोड़, मनोहर यादव, सुनील तिवारी, विष्णु कश्यप ने भी अपनी प्रस्तुति दी। 

कार्यक्रम में महापौर श्री यादव ने मंदराजी दाऊ की कला धर्मिता को नमन करते कहा कि नाचा के प्रति उनका सर्वस्व त्याग और समर्पण को भुलाया नहीं जा सकता। वे हमेशा याद किए जाते रहेंगे।  उक्त जानकारी दाऊ मंदराजी धरोहर मंच के मानसिंह मौलिक ने दी।


अन्य पोस्ट