राजनांदगांव

निर्माण कार्यों के लिए लाखों की मंजूरी
04-Apr-2025 3:59 PM
निर्माण कार्यों के लिए लाखों की मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अप्रैल।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा क्षेत्रीय आवश्यकताओं एवं जनहित को ध्यान में रखते राजनांदगांव विकासखंड के ग्रामों में विभिन्न निर्माण कार्य के लिए 70 लाख 70 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। 

जिसके तहत ग्राम डिलापहरी में वार्ड क्र. 9 दर्री तालाब में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपए, उसरीबोड़ में वार्ड नंबर 9 व 10 में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपए, बुचीभरदा में पुलिया से मुक्तिधाम तक सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपए, सिंघोला में वार्ड क्र. 14 में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार, धर्मापुर में वार्ड क्र. 1 में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार, भोथीपारखुर्द में शीतला मंदिर के पास भोथीपाराखुर्द नयापारा में सीसी रोड निर्माण के लिए 4 लाख, भोथीपारकला के कर्मा भवन के पास सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार, बरगा के वार्ड क्र. 8 स्टेडियम से मुक्तिधाम तक सीसी रोड निर्माण के लिए 7 लाख 80 हजार, मगरलोटा के साहू पारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख, फरहद के मोतीलाल देवांगन घर से शशिकांत घर तक नाली निर्माण के लिए 6 लाख, ग्राम आरला में मुख्य मार्ग से मुक्तिधाम तक सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार, भेड़ीकला में वार्ड क्र. 2 में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। 
 


अन्य पोस्ट